दिल्ली में मिले Coronavirus के 1246 नए मरीज, एक्टिव केस- 19,017
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 1,246 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख तेरह हजार के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक महामारी से 3,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 19017 हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 40 मरीजों की मौत हो गई। अभी दिल्ली में कोविड-19 के 19,017 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,411 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,13,740 हो गई है।