पायलट गुट का दावा – 13 निर्दलीय MLAs भी संपर्क में
नई दिल्ली: जयपुर की सत्ता की बिसात बिछ चुकी है. दांव चले जा चुके हैं. राजस्थान कांग्रेस में दो गुट साफ बन चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच आरपार की लड़ाई शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आज फिर विधायक दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट बैठक में नहीं जाएंगे. सचिन पायलट ने गहलोत को विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती दी है.
आरपार की लड़ाई शुरू
सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच वीडियो वार भी शुरू हो गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अपने आवास पर विधायकों के शक्ति प्रदर्शन के बाद उनको जयपुर के एक होटल में शिफ्ट किया. विधायकों के साथ डिनर करते हुए गहलोत की तस्वीर और वीडियो भी जारी किया गया है. सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक मानेसर के होटल में ठहरे हुए हैं. जवाब में पायलट गुट की ओर से कल शाम एक वीडियो जारी किया गया.