सागर: रेप की कोशिश के दौरान 3 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
सागर: जिले के शाहगढ़ थाना के अंतर्गत स्थित हनुमान टोरी में 26 जुलाई को 3 वर्षीय नाबालिग बच्ची की मौत दुष्कर्म करने की कोशिश के दौरान दम घुटने से हुई थी. इस बात की पुष्टि डीआईजी रविशंकर डेहरिया ने की है. मामले में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बात कुबूल ली है.
डीआईजी रविशंकर डेहरिया ने बताया कि नाबालिग बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी 22 वर्षीय राजाराम वहां आया और बच्ची को घर से 1 किलोमीटर दूर खेत में ले गया, जहां वह बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई.
च्ची की मौत के बाद आरोपी ने खेत में एक गड्डा खोदा और आधा शरीर दबाकर भाग गया. इस वजह से बच्ची के शव के कुछ हिस्से को जानवर भी खा गए. वहीं जब बच्ची घर नहीं दिखी तो परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. इसके 2 दिनों बाद ही बच्ची का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर मिला.
डीआईजी के मुताबिक आरोपी ने जिस वक्त इस कृत्य को अंजाम दिया, उस वक्त नशे की हालत में था. पुलिस पूछताछ में पहले वह इधर-उधर की बात कर रहा था. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई बता दिया.