कोरोना वायरस से CPM नेता श्यामल चक्रवर्ती की मौत
कोलकाता: कोरोना वायरस से वाममोर्चा के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती की मौत हो गई। उन्होंने कोलकाता में आखिरी सांस ली। सीपीएम नेता श्यामल चक्रवर्ती पिछले कई दिनों से एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को उनकी बेटी और अभिनेत्री ऊषोशी चक्रवर्ती को फोन कर श्यामल चक्रवर्ती का हालचाल जाना था।