देश में पिछले 24 घंटे में मिले 57,982 नए संक्रमित, पीड़ितों की संख्या 26 लाख पार

कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 63,489 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही 944 मरीज़ों की इस दौरान मौत हुई है.

देश में COVID19 के मामलों की संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है जिसमें से 6,77,444 एक्टिव केस हैं, जबकि 18,62,258 मामले रिकवर हो चुके हैं. देश में अब तक

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 9 लाख 50 हजार 402 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 60 हजार 213 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट…

Coronavirus Live Updates:

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक तीन करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. इससे पॉजिटिविटी रेट और मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिली है.
  • मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इसी अवधि में 11 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या अब साढ़े 45 हजार के करीब पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4 हजार 455 हो गई है. बीते 24 घंटों में राज्य में 1022 मरीज सामने आए हैं. राज्य में बीमारी पीड़ित मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
  • राज्य में 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1105 हो गई है. वहीं 685 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 312 हो गई है. अब तक 34 हजार 38 लोग संक्रमण मुक्त चुके हैं.
  • जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 449 नए मामले सामने आए. इसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,470 हो गई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, नए मामलों में 100 जम्मू संभाग के और 349 कश्मीर संभाग के हैं. कश्मीर संभाग में कोविड-19 से और 15 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 542 हो गई.
  • राज्य के कोविड अस्पतालों से रविवार को 267 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ राज्य में वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 20,943 हो गई. राज्य में 6,985 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 1,594 जम्मू संभाग में और 5,391 कश्मीर संभाग में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *