कानपुर: विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई समेत 25 अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त
कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे गैंग के करीब-करीब खात्मे के बाद कानपुर रेंज की पुलिस अब उन अपराधियों पर शिकंजा कसने जा रही है, जिन्होंने शहर और आस-पास के इलाकों में करोड़ों की अवैध संपत्ति बना रखी है. अब पुलिस ऐसे 25 अपराधियों की जमीनें जब्त करने की तैयारी में है. इसके लिए आईजी रेंज कानपुर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली और उसमें निर्देश दिए कि अवैध संपत्ति बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
जय बाजपेयी की अवैध संपत्तियां होंगी जब्त
कानपुर रेंज के ऐसे 25 अपराधियों की लिस्ट बनाई गई है, जिनके पास अवैध संपत्ति है और उन पर कार्रवाई की जानी है. इस लिस्ट में गैंगस्टर विकास दुबे का खास रहा जय बाजपेयी भी शामिल है. जय बाजपेयी की कानपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई अवैध प्लॉट और मकान हैं. विकास दुबे के खौफ के दम पर जय बाजपेयी ने कानपुर में खूब संपत्ति बनाई है. अब इन्हें जब्त किए जाने की तैयारी है. इसके अलावा शराब माफिया विनय सिंह गौर की भी अवैध संपत्ति पर पुलिस की नजर है. औरैया जिले में डबल मर्डर के आरोपी कमलेश पाठक की संपत्ति भी जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा गोष्ठी में अधिकारियों को ये निर्देश दिए. बैठक में DIG कानपुर,एसपी कानपुर देहात,एसपी इटावा एसपी औरैया,एसपी फतेहगढ़ और एसपी कन्नौज मौजूद रहे.