CM योगी ने विधान सभा में पढ़ी ‘बेवफाई’ शायरी, सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान सभा के मानसून सत्र (Vidhan Sabha Monsoon Session) में तीसरे दिन शनिवार को विपक्ष के हंगामे के बीच योगी सरकार ने 17 विधेयक (Bill) पेश किए. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी. विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) काफी अक्रामक नजर आए. उन्होंने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया.  इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी पढ़ी जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.  विधान सभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी ने करीब एक घंटे के उद्बोधन में अपने विधायकों की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर कटाक्ष किया.

योगी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा एक-एक खान को बचाने की मुहिम चला रही हैं. उनके इस बयान का पूरा सदन मेज और तालियां बजाकर स्वागत करता रहा. कांग्रेस-सपा (Congress-Samajawadi Party) पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने पहली बार एक शेर भी पढ़ा. उन्होंने कहा, ‘मैं श्लोक जानता हूं, शायरी नहीं. लेकिन आज इतना जरूर कहूंगा कि चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी, इल्जाम लग रहा है मगर हम पर बेवफाई का. चमन को रौंद डाला, जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं इस चमन की रहनुमाई का.’

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वह खान हैं जिन्होंने हमेशा कानून (Law) को ठेंगा दिखाया. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कांग्रेस और सपा के हंगामे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सदन में प्रवेश के समय विपक्षी दल के एक सदस्य को गले में तख्ती लटकाए देख उन्हें मेरठ में गले में तख्ती लगाकर जान बख्शने की फरियाद कर रहे एक अपराधी का ख्याल आ गया. उन्होंने कहा जनता अपराधियों के पक्ष में खड़े नजर आने वालों को सबक सिखाएगी.

कांग्रेस पर खासतौर पर हमलावर दिख रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो ऐसे व्यक्ति की रिहाई की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए बाहर से भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं.  धमकी दी जाती है कि रिहा नहीं किया तो ये कर देंगे. लेकिन उन्हें बता दिया गया है कि ये उत्तर प्रदेश है. यहां कुछ करने से पहले दूसरे लोक की यात्रा करनी पड़ती है.  दूसरे लोक की यात्रा करनी हो तो ही धमकी दो.  सरकार किसी की धमकी से नहीं डरने वाली.  यहां सुरक्षा एजेंसियां कुछ करने वालों को छोड़ेंगी नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *