मध्यप्रदेश सरकार को लगी 20 हजार करोड़ रु. की चपत
भोपाल । कोरोना महामारी की वजह से मप्र सरकार को रेवेन्यू का भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 का हाल ही में बजट अनुमान जारी किया है। इसके अनुसार 2019-20 में जहां सरकार की आय में 2697.76 करोड़ की कमी दर्शाई गई है, वहीं 2020-21 के बजट में कोरोना महामारी की वजह से 17 हजार 514 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। इस तरह सरकार को 20 हजार 211 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस साल केंद्रीय करों में भी उसे 32 हजार 910 करोड़ ही मिलने की उम्मीद है, जबकि बीते वित्त वर्ष में उसे 36 हजार 360 करोड़ रुपए मिले थे। कोरोना महामारी का असर जीएसटी, सीएसटी, परिवहन, स्टाम्प ड्यूटी, माइनिंग और भू-राजस्व सहित सिंचाई कर पर भी पड़ा है।
विकास कार्यों पर पड़ा असर
सरकार की आय में कमी का असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है। सरकार ने पीडब्ल्यूडी, पीएचई, नगरीय एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, चिकित्सा शिक्षा सहित 8 विभागों के बजट में कटौती कर सीलिंग तय की है।
बजट पर असर पड़ा है…
कोरोना की वजह से सरकार के बजट पर असर पड़ा है। पिछले साल मार्च ही नहीं, बल्कि इस साल भी सरकार को राजस्व आय कम प्राप्त होने की संभावना है। इसका उल्लेख बजट आवंटन में किया गया है। अमित राठौर,प्रमुख सचिव, वित्त विभाग 33