भोपाल मप्र में अब कहीं भी रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा
भोपाल । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब मप्र में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा। रविवार का भी लॉकडाउन समाप्त किया जा रहा है। अगले रविवार से कोई भी लॉकडाउन लागू नहीं होगा। लॉकडाउन केवल केंद्र की अनुमति के बाद ही मान्य होगा। गृह मंत्री ने कहा कि यदि कोई केंद्र की अनुमति के बिना लॉकडाउन लागू करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केवल कंटेनमेंट जोन में पाबंदी रहेगी और उसी क्षेत्र में लॉकडाउन लागू रहेगा। गौरतलब है अनलॉक की प्रक्रिया के बाद भी भोपाल समेत कुछ जिलों में बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अपने स्तर पर लॉकडाउन लगा रहा था। इसके अलावा प्रदेश भर में हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा था