अहमदाबाद: नशे के लिए कफ सीरप का इस्तेमाल! 4900 बोतलों के साथ दो गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते नशे के लिए नशीले पदार्थ आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में लोग नशे के लिए खांसी की दवाई (Cough Syrup) का इस्तेमाल कर रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में लाइसेंस के बिना इन खांसी की दवाइयों को बेचने का मामला सामने आया है. गुजरात पुलिस की स्टेट मॉनीटरिंग सेल ने इस बाबत शिकायत मिलने पर, दो गोदामों से कफ सीरप की 4942 बोतलें जब्त की हैं.

अधिकारियों ने इस मामले में गुरुवार को बावला तहसील के चियाडा गांव के निवासी किरण सिंह चौहान के बावला एपीएमसी मार्केट के पीछे बने गोदाम से कफ सीरप की 1169 बोतलें जब्त की हैं. जिनकी कीमत एक लाख 28 हजार रुपए है. स्टेट मॉनीटरिंग सेल के अधिकारियों के बयान के मुताबिक, ‘हमें पिछले कुछ समय से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बावला और सानंद तहसीलों में बिना लाइसेंस के कफ सीरप बेचे जा रहे हैं. इन दवाइयों में नशीले पदार्थ मिले हुए हैं.’

अधिकारियों के मुताबिक, ‘फ़ूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट और स्टेट मॉनीटरिंग सेल ने एपीएमसी मार्केट के पीछे बने गोदाम में छापा मारकर कफ सीरप की 1169 बोतलें जब्त की हैं. जिनकी कीमत एक लाख 28 हजार रुपए है. इसके अलावा बावला के मिहिर पटेल को भी पकड़ा है. उसके गोदाम से कफ सीरप की 3773 बोतलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत चार लाख 44 हजार रुपए है.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पिछले एक साल से बिना लाइसेंस के इन दवाइयों की बिक्री कर रहे थे. दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *