कोरोनावायरस लाइव अपडेट्स: देश में अबतक 5 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट
दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,65,864 हो गई है और अब तक 75,062 मौतें हुई हैं. फिलहाल 9,19,018 एक्टिव केस हैं और 34,71,784 लोग ठीक हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus in World) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख के पार (28,054,396) पहुंच गई है. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या 9 लाख के पार (907,377) है.
कोरोना वायरस के सभी बड़े अपडेट्स:
- देश में 10 सितंबर को कोरोना वायरस के 11,63,542 टेस्ट किए गए. देश में अबतक 5,40,97,975 कोरोना टेस्ट हुए.
- हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि भारत में कोरोना रिकवरी में पिछले 29 दिनों में तेजी से उछाल आया है. पिछले 29 दिनों में यह उछाल 100 प्रतिशत से ज्यादा है.
- मिजोरम में कोरोना केसों की संख्या 1,353 हुई. इसमें से 750 ठीक हो चुके हैं. वहीं 603 केस ऐक्टिव हैं.
- दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 2 करोड़ 80 लाख के पार हुए, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.