कांग्रेस प्रत्याशी का नॉटी सवाल, इमरती से पूछा पति का पता नहीं, हमें क्यों समधी बताती हैं?
सुरेश राजे यहीं नहीं रुके, उन्होंने इमरती देवी से यहां तक पूछ डाला कि आखिर कारण क्या है कि वे अपने पति के बारे में नहीं बताती? साथ ही सुरेश राजे ने कहा कि वह मुझे अपना समधी बताती हैं, जबकि मेरे उनसे कोई संबंध नहीं हैं
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं और एक दूसरे को कम आंकने के लिए वे भाषाई गरिमा भी भूल जा रहे हैं. अब कांग्रेस नेता और ग्वालियर की डबरा सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेश राजे ने शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि इमरती देवी से कोई पूछे की उनके पति कौन हैं और क्या करते हैं? आखिर उन्होंने राजनीतिक जीवन में अपने पति का उल्लेख क्यों नहीं किया?
सुरेश राजे यहीं नहीं रुके, उन्होंने इमरती देवी से यहां तक पूछ डाला कि आखिर कारण क्या है कि वे अपने पति के बारे में नहीं बताती? साथ ही सुरेश राजे ने कहा कि वह मुझे अपना समधी बताती हैं, जबकि मेरे उनसे कोई संबंध नहीं हैं.
वहीं, उपचुनाव में डबरा सीट पर जीत को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है वे 2013 में उनके खिलाफ चुनाव हार गए थे. लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं. इस बार इमरती देवी को हार का सामना करना पड़ेगा. आपको बता दें कि सुरेश और इमरती देवी दूर के रिश्तेदार भी हैं.