लखनऊ के हसनगंज में मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा आरोप

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात एक 29 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घायल अवस्था में युवक आशुतोष त्रिवेदी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड का आरोप युवक के दोस्त जय सिंह पर लगा है. घटना खदरा इलाके के दीनदयाल नगर हसनगंज की है.

हसनगंज में आशुतोष त्रिवेदी (29) की काव्या मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है. शनिवार रात आशुतोष दुकान पर बैठे थे. तभी गोली चलने की आवाज से आस-पास की दुकानों में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने मेडिकल स्टोर में जाकर देखा तो आशुतोष खून से लथपथ हालत में पड़ा था. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

मृतक के पिता ने जय सिंह नाम के युवक पर लगाया है आरोप
मृतक आशुतोष के पिता रमेश चंद्र त्रिवेदी ने जय सिंह नाम के युवक पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा आशुतोष और जय सिंह दोस्त थे. दोनों के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. शनिवार को आशुतोष मेडिकल स्टोर में बैठा था, इस दौरान जय सिंह भी वहां पहुंचा. दोनों में फिर कहासुनी हुई और जय सिंह ने आशुतोष को गोली मार दी.

आरोपी ने गोली चलाने के बाद अपनी भाभी को किया था फोन
इधर पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी जय सिंह ने ही आशुतोष को गोली मारी थी. वह फिलहाल फरार चल रहा है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है. वारदात होने के बाद जय सिंह ने अपनी भाभी को फोन किया था. उसने सहमी आवाज में अपनी भाभी से कहा कि गलती से गोली चल गई और आशुतोष मर गया. मैं उसे मारन नहीं चाहता था. डीसीपी नॉर्थ शालिनी के नेतृत्व में सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कवायद शुरू हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *