अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया कोरोना संक्रमित

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोनावायरस संक्रमित (Coronavirus Positive) हो गए हैं. ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. ट्रंप ने ट्वीट किया, “आज रात मेलानिया ट्रंप और मैं कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. हम तुरंत क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. हम दोनों मिलकर इसका सामना करेंगे.”

इससे पहले ट्रंप की सलाहकार होप हिक्स (Hope Hicks) कोरोनावायरस संक्रमित पाई गईं. हिक्स लगातार एयर फोर्स वन से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यात्रा करती रही हैं. हाल ही में वो राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए क्लीवलैंड भी गई थीं.

 

फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का ट्वीट

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेलानिया ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, “जैसा कि इस साल बहुत सारे अमेरिकियों ने किया है, कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और मैं भी खुद को घर पर क्वारंटीन कर रहे हैं. हम अच्छा महसूस कर रहे हैं और मैंने आने वाले सभी कार्यक्रम टाल दिए हैं. कृपया यह सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित रह रहे हैं. हम दोनों मिलकर इसका सामना करेंगे.”

 

ट्रंप की निजी सलाहकार हुईं कोरोना संक्रमित

सलाहकार हिक्स के संक्रमित पाए जाने पर राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी कोरोना टेस्ट कराया. ट्रंप ने ट्वीट करके कहा था कि ‘होप हिक्स कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं. वो बिना कोई ब्रेक लिए हमारे लिए बहुत मेहनत करती रही हैं. फर्स्ट लेडी और मैं अपने टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, हम खुद को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने की ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और मिलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.”

कोरोना को लेकर ट्रंप की आलोचना

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप की ने जिस तरीके के कोरोनावायरस को हैंडल किया है, उसकी अमेरिका में काफी आलोचना हो रही है. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे वक्त तक मास्क नहीं पहना था, जिसे लेकर सवाल खड़े किए गए. हालांकि, लंबे वक्त के बाद वो कहीं जगह मास्क पहने नजर आए.

अमेरिका में कोरोना से 20 लाख से ज्यादा मौतें

बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.42 करोड़ के पार हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतें बढ़कर 1,021,700 से अधिक हो गई हैं. सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण से दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 7,277,352 मामले और 207,791 मौत दर्ज की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *