PM मोदी आज करेंगे अटल टनल का उद्घाटन, बोले- कनेक्टिविटी की बड़ी समस्या होगी हल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज रोहतांग में रणनीतिक तौर पर अहम अटल सुरंग (Atal Tunnel) का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 3 अक्टूबर की सुबह 10 बजे अटल टनल का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अटल टनल इस इलाके में कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करेगी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “अटल टनल क्षेत्र में कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करेगी. इसमें कई मुख्य विशेषताएं हैं और यह स्थानीय नागरिकों के जीवन को और आसान बनाएगी.”

वहीं एक दिन पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए सुरंग का निरीक्षण किया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने यहां पास के SASE हेलीपैड पहुंचने पर रक्षा मंत्री का स्वागत किया.

अटल टनल की विशेषताएं

अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग टनल है. यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है. यह पूरे साल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़कर रखेगी. इससे पहले यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 महीने तक अलग-थलग रहती थी.

यह टनल हिमालय की पीर पंजाल श्रृंखला में औसत समुद्र तल (MSL) से 3000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर अति-आधुनिक विनिर्देशों के साथ बनाई गई है. यह टनल मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम करती है और दोनों स्‍थानों के बीच लगने वाले समय में भी लगभग 4 से 5 घंटे की बचत करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *