मध्य प्रदेश: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- संसद में सोती है, खाट पर भाषण देती है कांग्रेस

भोपाल के मशहूर पर्यटन स्थल मनुआभान टेकरी पर 30 अप्रैल 2019 को 12 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस के शासन के वक्त यह घटना हुई थी, लेकिन मैं इसे किसी भी पार्टी से जोड़ना नहीं चाहता. उस समय भी हमारे शिवराज जी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और उनकी आवाज़ भी उठाई थी. अभी भी हमारे शिवराज जी ने CBI जांच की घोषणा की है.

राज्य के गृहमंत्री ने शिवराज सिंह को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह जी को कांग्रेस वाले जानते हैं कि अगर वह प्रचार में आए तो कांग्रेस को वोट नहीं मिलेगा. इसलिए कमलनाथ जी पीछे से उनसे बात करते हैं और उस समय उमंग सिंघार जी ने कहा भी था कि कमलनाथ जी सिर्फ मुखोटा हैं, दिग्विजय सिंह जी ही सरकार चला रहे हैं.

संसद में सोती है और खाट पर भाषण देती है कांग्रेस

कांग्रेस के खाट पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम लोग खाट पर सोते हैं ओर संसद में भाषण देते हैं लेकिन कांग्रेस संसद में सोती है और खाट पर भाषण देती है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के चुनाव प्रचार पर तंज कसते हुए एमपी के गृहमंत्री बोले कि जिस प्रकार चेतुआ गेंहू काटने के लिए सिर्फ एक बार ही आते हैं, उसी प्रकार कमलनाथ जी बस चुनाव के समय ही मैदान में आते हैं. दरअसल गेंहु काटने वालों को चेतुआ कहा जाता है.

कांग्रेस के टिकट बदलने के मामले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई कार्यकर्ता नहीं बचा है. अब पार्टी में सिर्फ नेता ही नेता हैं. जहां नेता ही नेता हों वहां इस तरह की कलह होती ही है. दरअसल अभी हाल ही में कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह ने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाया था. विधायक ने ये भी कहा कि पार्टी के भीतर अब लोकतंत्र नहीं बचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *