शनिवार को होगा रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार, आज आधा झुका रहेगा तिरंगा
बिहार में दलित राजनीति का सिरमौर बने रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) गुरुवार को ऐसे सफर पर निकल गए, जहां से लोग फिर कभी नहीं लौटते. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक पासवान ने गुरुवार को दिल्ली के अस्पताल में आखिरी सांस ली. शनिवार 10 अक्टूबर को पटना में रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबकि, रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर अस्पताल से सुबह करीब 10 बजे दिल्ली में उनके आवास 12 जनपथ पर ले जाया जाएगा, जहां उसे अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली से सीधे पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय लाया जाएगा. इसके अगले दिन शनिवार 10 अक्टूबर को पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
देशभर में झुका रहेगा झंडा
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर दिल्ली और अन्य राज्यों की राजधानियों में शुक्रवार को तिरंगा झंडा आधा झुका रहेगा. साथ ही जहां भी अंतिम संस्कार होगा उस दिन भी वहां झंडा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
“24 घंटे में ज्यादा बिगड़ गई थी हालत”
वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी कर कहा- आज शाम 6 बजकर 5 मिनट पर उनका ओखला स्थिति फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट हॉस्पिटल में निधन हो गया. उन्हें हार्ट फेल्योर और किडनी शट डाउन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केंद्रीय मंत्री यहां मेडिकेशन और डायलिसिस पर थे. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह वेंटिलेटर पर थे और पिछले 24 घंटे में हालत बेहद बिगड़ गई थी.