रैलियों में गले नहीं लग सकेंगे नेता, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

कोरोनाकाल के बीच हो रहे बिहार चुनाव (Bihar Election) की रैलियों (Rally)में शामिल होने वालों के लिए गाइडलाइन (Guidelines)जारी की गई है. ये गाइडलाइन बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से जारी की गई है. इस गाइडलाइन के अनुसार राजनीतिक रैलियों (Political Rallies) में भाग लेने वाले लोगों के लिए छह फुट की सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कहा गया है कि चुनावी सभाओं शामिल नेता न तो आपस में हाथ मिला सकेंगे और न ही गले लग सकेंगे.

गृह विभाग (Home Department) की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया कि बिहार में राजनीतिक रैलियों में भाग लेने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा, वहीं बंद हाल में होने वाले सभी इनडोर और आउटडोर रैलियों में 200 से ज्यादा लोग भाग नहीं ले सकेंगे. रैलियों में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को छह फुट की सामाजिक दूरी (social distance) बनाए रखनी होगी.

आयोजन स्थल को रखना होगा साफ

जारी दिशानिर्देश में नेतागणों को गले लगने, हाथ मिलाने से बचने के लिए कहा गया है, आयोजकों को टिशु पेपर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आयोजन के स्थल को साफ और स्वच्छ रखने को लेकर आदेश दिए गए हैं.

मालूम हो कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा (Bihar Assembly) का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसकी समाप्ति से पहले नई सरकार का गठन अनिवार्य है. बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे, पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव 7 नवंबर को होंगे. वहीं चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *