जम्मू कश्मीर: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती रिहा, एक साल से थीं नजरबंद

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) की अध्यक्ष व जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती पिछले एक साल से नजरबंद थी.

पिछले साल 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार द्वारा त्र जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद सही महबूबा मुफ्ती नजरबंद थी. एक साल ज्यादा वक्त के बाद आज मंगलवार को उनकी नजरबंदी खत्म की गई है. कुछ समय पहले महबूबा मुफ्ती अपनी नजरबंदी खत्म कर रिहाई के लिए सुप्रमी कोर्ट में अपील की थी.

पीडीपी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि महबूबा मुफ्ती शुक्रवार 16 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

‘मैं आप सभी की अहसानमंद हूं’
रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने उनके आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया, गैरकानूनी हिरासत की अवधि खत्म होने के साथ ही मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने इस दौरान मेरा साथ दिया. मैं आप सभी की अहसानमंद हूं. अब मैं इल्तिजा, इस अकाउंट से साइन ऑफ कर रही हूं.’
आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती की अनुपस्थिति में उनका ट्विटर अकाउंट उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती इस्तेमाल कर रही थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *