जहरीली शराब मौत: उज्जैन एसपी, एएसपी हटाए गए, दो आरक्षक गिरफ्तार

उज्जैन में जहरीली शराब के सेवन से कुछ दिन पहले हुई 12 लोगों की मौत के मामले में नकली शराब बेचने में शराब तस्करों की कथित रूप से मदद करने के आरोप में दो पुलिस आरक्षकों, एक डॉक्टर एवं मेडिकल स्टोर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को रविवार को वहां से हटा दिया गया है। इसके अलावा, तीन शराब तस्करों यूनुस, गब्बर और सिकंदर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर सत्येन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक शहडोल को पुलिस अधीक्षक उज्जैन पदस्थ किया गया है। मनोज कुमार सिंह की पदस्थापना सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल की गई है।

उज्जैन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। मुख्यमंत्री निर्देश के बाद उज्जैन के उप पुलिस अधीक्षक रजनीश कश्यप को अपने क्षेत्राधिकार में पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में कश्यप का दफ्तर पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन में 14 एवं 15 अक्टूबर को जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए आज भोपाल में अपने निवास पर आहूत बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए थे। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के निलंबन के निर्देश भी दिए हैं। चौहान ने उज्जैन के समस्त जिम्मेदार पुलिस अमले को भी हटाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *