मल्हनी विधानसभा उपचुनाव: मतदाताओं को 500-500 के नोट बांटते दिखे बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होने जा रहे उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी की एक तस्वीर वायरल हुई है. मल्हनी विधानसभा उपचुनाव (Malhani BY Election 2020) में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सिंह इस तस्वीर में नोट बांटते दिख रहे हैं. फोटो में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह ने अपने बाएं हाथ में 500 रुपये की गड्डी पकड़ी हुई है. वह कथित रूप से एक मतदाता को 500 रुपये के कुछ नोट पकड़ा रहे हैं.
वायरल फोटो में एक कार्यकर्ता के हाथ में बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार का स्टीकर भी है, जिसे वो किसी दीवार पर चस्पा करने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 19 अक्टूबर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रामदयाल गंज इलाके के परशुरामपुर गांव की है. तस्वीर में दिख रहा है कि जब मनोज सिंह डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी दौरान उनके हाथों में कुछ रुपए थे.
मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में किस-किसकी टक्कर
मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव पर बीजेपी ही नहीं सपा और बसपा समेत निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह भी जीत की ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि वायरल हो रही तस्वीर के बाद क्या चुनाव आयोग एक्शन लेगा. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन नहीं दिया जा सकता.