दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, SP उम्मीदवार को हटने के लिए दिया ‘ऑफर’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप लगा है. ग्वालियर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें चुनाव मैदान से हटने के लिए पार्षद बनाने की लालच दी. मिर्जा ग्वालियर से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
रोशन मिर्जा ने समाचार एजेंसी एएनाआई से कहा, दिग्विजय सिंह ने मुझे फोन किया और उपचुनाव से हटने की बात कही. उन्होंने मुझे काउंसिलर का टिकट देने का प्रस्ताव रखा. मैंने उनसे साफ कह दिया कि चुनाव से अपना नाम वापस नहीं ले रहा. दिग्विजय सिंह के इस प्रस्ताव का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
रोशन मिर्जा ने कांग्रेस नेता असलम पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने उम्मीदवारी वापस लेने के लिए 10 लाख रुपये का प्रलोभन दिया. ऑडियो क्लिप पर बीजेपी नेता लोकेंद्र पाराशन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री (दिग्विजय सिंह) को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है बल्कि वे ‘प्रबंधन’ पर ही विश्वास करते आए हैं. पाराशर ने कहा, चुनाव के अंतिम दौर में दिग्विजय सिंह बाहर निकले हैं. उन्हें लोकतंत्र पर भरोसा नहीं बल्कि प्रबंधन पर विश्वास है. वे पहले भी कह चुके हैं कि चुनाव प्रबंधन से ही जीते जाते हैं. हो सकता है कि उन्होंने खुद ही ऑडियो वायरल कराया हो.
दिग्विजय सिंह के इस ऑडियो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान आया है. चौहान ने कहा, इस तरह के आरोप पहले हमलोगों पर लगते थे लेकिन अब उनके खिलाफ साबित हो रहे हैं. ऑडियो क्लिप में पैसे देने की बात सुनी जा रही है. इससे साफ हो गया कि राजनीति में कौन किसे खरीद-बेच रहा है. दूसरी ओर रोशन मिर्जा के आरोप पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि किसी को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहने में कोई बुराई नहीं है. हम किसी को अपने समर्थन में पीछे हटने के लिए बोल रहे हैं, यह कोई अपराध नहीं है. कम से कम हम किसी विधायक को खरीद तो नहीं रहे. दिग्विजय सिंह के बारे में जो कुछ कहा जा रहा है, वह गलत है. बता दें, मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव है.