मुंगेर हिंसा: SDO-SP दफ्तर में आगजनी और तोड़फोड़, तत्काल प्रभाव से हटाए गए DM-SP

बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) में गुरुवार को अज्ञात लोगों ने एसडीओ (SDO) और एसपी (SP) दफ्तर में आगजनी की है. साथ ही कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है और दफ्तर में तोड़फोड़ भी हुई है. भीड़ 26 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के दौरान फायरिंग में हुई एक शख्स की मौत मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. साथ ही ये लोग मुंगेर के एसपी और एसडीओ के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे.

वहीं, मुंगेर में मूर्तिविसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में जिले के DM और SP को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने मगध के डिविजनल कमिश्नर को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है. ADG ने कहा कि मुंगेर कांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जांच के बाद कार्रवाई होगी. असंबा चुम्बा ( मगध के डिविजनल कमिश्नर) को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

 

रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना

कांग्रेस ने मुंगेर हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि ‘मुंगेर हिंसा निंदनीय है. पर इसके लिए जुम्मेवार कौन? आठ लोगों को गोली मारने का जुम्मेवार कौन? मां दुर्गा के भक्तों को जानवरों से पीटने का जुम्मेवार कौन? साफ है, ‘निर्दयी कुमार’ और ‘निर्मम मोदी’!’

 

राजद ने मुंगेर हिंसा पर सरकार को घेरा

गौरलतब है कि तेजस्वी यादव ने मुंगेर की एसपी लिपि सिंह की तुलना जनरल डायर से की थी. तेजस्वी ने बुधवार को सवाल उठाते हुए कहा कि जनरल डायर को किसने आदेश दिया, सरकार बताए. राजद ने मुंगेर हिंसा पर सरकार को घेरा है. राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मुंगेर की ये तस्वीरें बिहार के समकालीन हाहाकार की हालत बयान कर रही हैं.

मुंगेर के हालात तनावपूर्ण

मुंगेर के हालात फिलहाल सामान्य नहीं है. उपद्रव और आगजनी की घटना के बाद शहर का माहौल काफी तनावपूर्ण है. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व हुई इस घटना को लेकर राज्य के सियासी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *