भिंड में बस एक्सीडेंट की होगी जांच ..!

रोड सेफ्टी रूल्स का नहीं हो रहा पालन, RTO चेकिंग भी थमी ..

भिंड के गोहद में एक बार फिर से भीषड़ बस और ट्रक की भिड़ंत हुई। इस बार फिर से बस और ट्रक मालनपुर थाना क्षेत्र के गुरीखा गांव में आमने सामने भिड़े है। इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल है जिनमें आठ लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस बार फिर से भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने हर बार की तर्ज पर जांच कमेटी बनाई है। ये जांच कमेटी पूरे मामले की जांच करेंगे। जांच कमेटी का प्रभारी भिंड जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला को बनाया गया है। जबकि देखा जाए बसों इस रूट पर दौड़ने वाली बसों की चेकिंग के लिए भिंड आरटीओ हाईवे पर नहीं दिखते। इसलिए हाईवे पर रोड सेफ्टी व रूल्स का पालन वाहन चालक करते नजर नहीं आते हैं। यही हादसे की मुख्य वजह बन रहती है।

एक साल में तीसरा बड़ा हादसा

भिंड जिले में भिंड-इटावा हाईवे क्रमांक 719 पर एक साल में ये तीसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले दो बड़े हादसे हो चुके है। पिछले दो हादसों से भिंड जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अफसर सबक नहीं ले सके। पिछली जो जांचें हुई थी उनमें ढाक के तीन पाक वाली कहावत चरितार्थ हुई थी। दोनों जांचों के बाद एमपीआरडीसी के अफसरों को फटकार लगी थी। हाईवे के ब्लैक स्पॉट को सुरक्षित किए जाने के बाद दूरी बना ली गई थी। परंतु हाईवे पर बसों के चालक से लेकन बसों की फिटनेस की जिम्मेदारी देखे जाने का काम अब तक भिंड आरटीओ द्वारा प्रमुखता से नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *