ग्वालियर जिले में बीयर 165 प्रतिशत तो देशी शराब की खपत 100 फीसदी बढ़ी
ग्वालियर जिले में बीयर 165 प्रतिशत तो देशी शराब की खपत 100 फीसदी बढ़ी
शहर में बढ़े शराब के शौकीन…
ग्वालियर. मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग का कंपोजिट शॉप मॉडल से लागू होने के बाद शराब की बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि आई है। शहर में नई नीति से शराब पीने के शौकीन भी बढ़े हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ग्वालियर जिले में पिछले साल की तुलना में बीयर ने 165 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि देसी शराब की खपत 100 प्रतिशत और विदेशी शराब में 57 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। आबकारी विभाग ने वर्ष-2021-22 में शराब नीति में बदलाव किया था। वर्ष 21-22 में जो लाइसेंस दिए थे उसमें अंग्रेजी शराब दुकानों में देसी और देसी दुकानों में अंग्रेजी और बीयर को बेचने की अनुमति दी थी। पिछले की तुलना में अभी नवंबर तक बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।
ग्रुप ठेकेदारों की मॉनोपॉली तोड़कर छोटे-छोटे ग्रुप में लाइसेंस से बिक्री बढ़ी है। इस कारण दुकानदारों में प्रतिस्पर्धा होने के कारण शराब को न्यूनतम दामों पर बेचने से भी खपत बढ़ी है। मार्च-2023 तक बिक्री नया रिकॉर्ड हासिल करेगा।
संदीप शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त, ग्वालियर जिला
जिले की 112 दुकानें 24 करोड़ मुनाफे के साथ नीलाम
ग्वालियर जिले में 112 शराब दुकान हैं। गत वर्ष की मुकाबले इस बार ये दुकानें 24 करोड़ मुनाफे के साथ नीलाम हुई। पिछली बार 375 करोड़ के मुकाबले इस बार 399 करोड़ रुपए से अधिक में दुकानें नीलाम हुई।
इसलिए बढ़े बीयर के शौकीन…
आंकड़े देखे तो ग्वालियर जिले में बीयर के शौकीन की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसके पीछे का कारण बीयर सस्ती होना और जगह-जगह उपलब्ध होना है। जब से देसी शराब की दुकानों पर बीयर मिलने लगी है इसके शौकीन भी बढ़ गए है। इस बार गर्मी भी ज्यादा पड़ने से भी शराब की बिक्री ज्यादा हुई। वहीं देसी शराब भी अंग्रेजी दुकानों पर उपलब्ध होने से भी इसकी बिक्री में 100 फीसदी की वृद्धि हुई है।
बिक्री पर एक नजर
वर्ष देसी खपत अंग्रेजी खपत बीयर खपत
2020-21 2062945 915336 1488929
2021-22 4129290 1435217 3940581
(आंकड़े लीटर में) (वर्ष-21-22 के आंकड़े नवंबर माह तक के)