बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (vishnu datt sharma) ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए.इस बार बीजेपी के निशाने पर सिर्फ यह दो नेता नहीं बल्कि उनके करीबी भी नजर आए.बीजेपी ने कमलनाथ के करीबी आरके मिगलानी और ओएसडी रहे प्रवीण कक्कड़ का नाम लिया. कांग्रेस की 15 महीनों की कमलनाथ सरकार दे अपना हिसाब विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ”कांग्रेस और घोटाले एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. हम अपने विकास के मुद्दे पर चुनाव के मैदान में हैं.लेकिन कांग्रेस 15 महीनों का हिसाब नहीं देना चाहती.कांग्रेस अनर्गल झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना चाहती है.” ”कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जो 15 महीनों में किया हमने उसका जवाब मांगा है. हमने आरोप नहीं लगाए हैं.जो घोटाले हुए हैं, उन पर सवाल पूछा है, ये उनका जवाब दे दें. कमलनाथ पूछते हैं कि मेरी क्या गलती थी जो सरकार गिरी. हमने उनकी एक नहीं, कई गलतियां गिनाई हैं.” ”हमने कोई निजी आरोप नहीं लगाया.हमने जो कहा वह घटित हुआ है.281 करोड़ पकड़े गए मिगलानी और प्रवीण कक्कड़ के बारे में जनता पूछना चाहती है. क्यों नहीं बताना चाहते आप, हमने उनकी बात कही है. आईटी रेड में जो चीजें पकड़ी गई जिन बातों की मीडिया में चर्चा हुई, हमने उन्हीं का जवाब मांगा है.” दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी पर किया हमला दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि, ”2003 से पहले प्रदेश को लूटने का काम माननीय दिग्विजय सिंह जी ने किया था.उन्होंने मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया था.दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि मैं जनता के बीच जाता हूं तो वोट कट जाते हैं.उन्होंने सवाल किया कि कमलनाथ की सरकार में दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता के जनसंपर्क में जहां से पेमेंट हुई, जिस चैनल को यह पेमेंट गई उनका इन से क्या संबंध है?” कांग्रेस ने कहा, माफी मांगे सीएम शिवराज कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इन आरोपों के जवाब में कहा कि जब हमने आरोप पत्र जारी किया तो इससे भाजपा बौखला गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक अशोभनीय टिप्पणी की है, राज्यसभा सांसद की पत्नी को लेकर इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है. शिवराज सिंह चौहान को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. ये नारी जाति का अपमान किया गया है.कमलनाथ जी के सबके साथ रिश्ते सार्वजनिक हैं. मिगलानी जी से रिश्ते भी सार्वजनिक हैं. वह किसी घोटालेबाज से रिश्ते नहीं रखते.अब बीजेपी बताए कि व्यापमं घोटाले, चावल घोटाले, पौधरोपण घोटाले, इन सभी घोटाले वालों से आपका क्या रिश्ता है.

जम्मूः कश्‍मीर में आतंकियों ने भाजपा के तीन नेताओं की गोली मार कर हत्‍या कर दी है। इनमें एक युवा मोर्चा के जनरल सेके्रटरी हैं और दो अन्‍य नेता हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले के योर काशीपोरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव फिदा हुसैन को अन्‍य दो साथी नेताओं समेत गोली मार दी। फिदा हुसैन ने अस्‍पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया जबकि दो अन्‍य भाजपा नेताओं ने बाद में अस्‍पताल में ही दम तोड़ दिया।

अन्‍य मारे गए भाजपा नेताओं की पहचान उमर रमजान हजाम तथा वसीम अहमद के तौर पर की गई है। भाजपा के कश्‍मीर के मीडिया इंचार्ज मंजूर बट ने इन हत्‍याओं की पुष्टि की है। कश्‍मीर में यह पहला अवसर है कि इतने भाजपा नेताओं की आतंकियों ने एक साथ गोली मार कर हत्‍या की हो। हालांकि दो महीने पहले उन्‍होंने भाजपा समर्थित सरपंचों की हत्‍या जरूर कर दी थी।

फिदा हुसैन और उमर हाजम काजीगुंड के रहने वाले हैं। हुसैन पर तब हमला किया गया, जब वह कार्यकर्ताओं के साथ घर की ओर जा रहे थे। आतंकवादी एक गाड़ी पर आए, फायरिंग की और फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को घटनास्‍थल पर भेज दिया गया है जिन्‍होंने आतंकियों की तलाश में व्‍याप्‍क अभियान छेड़ रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *