MP: पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह BJP से निष्कासित, पार्टी का आदेश नहीं मानने पर हुई कार्रवाई
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने अनुशासनहीनता के आरोप में पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (Satyapal Singh Sikarwar) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. सत्यपाल सिंह के भाई सतीश सिकरवार कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर ग्वालियर पूर्व से चुनाव मैदान में हैं.
बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने सत्यपाल सिंह सिकरवार के निष्कासित किए जाने की पुष्टि की है. बताया गया है कि सत्यपाल सिकरवार को विधानसभा के उपचुनाव के चलते बड़ा मलहरा विधानसभा में तैनात किया था, मगर उन्होंने पार्टी के आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे सतीश सिकरवार ने पिछला चुनाव बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. उपचुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. सत्यपाल और सतीश के पिता गजराज सिंह सिकरवार भी बीजेपी से जुड़े हैं. सिकरवार की सदस्यता से निष्कासित किए जाने को लेकर बीजेपी में विरोध भी शुरू हो गया है.