ट्रंप ने वोटों की गिनती पर उठाए सवाल, मेल बैलेट डंप करने का लगाया आरोप

पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चुनाव (US Election 2020) पर टिकी है. मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं. द टेलीग्राफ के मुताबिक फिलहाल 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडेन को 238 और ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट्स मिल चुके हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स चाहिए होते हैं. अमेरिका के सभी 50 राज्‍यों में एक साथ वोटिंग हुई है.

  • ट्रंप ने वोटों की गिनती पर उठाए सवाल

    डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- ”पिछली रात कई अहम राज्‍यों में मेरे पास बहुत अच्‍छी बढ़त थी. इनमें वो राज्‍य भी शामिल थे, जहां पर डैमोक्रेट्स की सरकार है, लेकिन फिर अचानक एक के बाद एक, हर राज्‍य में वो बढ़त छूमंतर हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि क्‍योंकि फर्जी वोटों की भी काउंटिंग की गई. ये चौंकाने वाला है… और चुनावी जानकार इस बात को समझ नहीं सके, वो वो ऐतिहासिक भूल कर बैठे.” हालांकि ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट पर लेबल लगा दिया है और इसे विवादित कंटेंट बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *