मध्य प्रदेश उपचुनाव : एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान

मध्य प्रदेश  की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का एग्जिट पोल (Exit Poll) बीजेपी की जीत का अनुमान लगा रहा है. ये कांग्रेस (Congress) के लिए सिर्फ 10-12 सीटों का संकेत कर रहा है.

मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By Election) का एग्जिट पोल जारी कर दिया गया है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश की 28 सीटों में बीजेपी (BJP) को 16-18 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीटें मिलने की उम्मीद है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में बीजेपी को 46 वोट प्रतिशत और कांग्रेस (Congress) को 43 वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया गया है.

मध्य प्रदेश में अलग-अलग कारणों से खाली हुईं 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव में वोटिंग हुई थी. शनिवार से ही संस्थाओं ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी करना शुरू कर दिए हैं. फिलहाल एग्जिट पोल के जो परिणाम आ रहे हैं उनके अनुसार राज्य में बीजेपी की सरकार बनी रहेगी.

बीजेपी बहुमत से 8 सीट दूर

हालांकि एग्जिट को चुनाव का रिजल्ट नहीं माना जा सकता. कई बार चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के ठीक विपरीत आते हैं तो कई बार ये सही साबित होते हैं. अंतिम तस्वीर 10 नवंबर को मतगणना वाले दिन ही साफ होगी. बाते दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. यहां बहुमत के लिए 115 सीटें चाहिए होती हैं. कांग्रेस इस आंकड़े से 28 सीट तो बीजेपी सिर्फ 8 सीट पीछे है.

राज्य में 107 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस के 25 विधायक मार्च में बीजेपी में शामिल हो गए थे इसलिए कांग्रेस के पास अब 87 सीटें हैं. इनके अलावा चार निर्दलीय, दो बीएसपी और एक एसपी का विधायक है. 25 विधायकों के इस्तीफे का चलते खाली हुई सीटों और तीन विधायकों के देहांत के कारण 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कराए गए हैं.

कांग्रेस ने कहा EVM की सुरक्षा बेहद जरूरी

कांग्रेस ने गुरुवार को ट्वीट कर दावा किया था बीजेपी सभी 28 सीटों पर हार रही है. कांग्रेस ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी सचेत किया था. मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि प्रिय कांग्रेस साथियों, मतगणना तक पूरी तरह से सतर्क, सावधान और चौकन्ना रहें. ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बेहद जरूरी है. बीजेपी सभी 28 सीटें हार रही है इसलिए कोई भी षड़यंत्र, चालबाजी और बदमाशी मुमकिन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *