बिहार में बेनीपट्टी से जेडीयू के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार संजय झा का कोरोना से निधन, आज ही हुई थी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दावेदारी ठोक रहे संजय झा का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन होने की खबर है
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दावेदारी ठोक रहे संजय झा का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन होने की खबर है। बता दें कि शनिवार को बिहार में तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड से चुनावी मैदान में उतरे जनता दल युनाइटेड के बागी नेता व निर्दलीय उम्मीदवार संजय झा कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग हार गए। संजय झा का पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह इस अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती थे। बता दें कि बेनीपट्टी से टिकट न मिलने से नाराज सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड के नेता संजय झा ने पार्टी से बागवत की थी।
जेडीयू के खिलाफ मैदान में थे संजय झा
संजय झा इन चुनावों में पार्टी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। इससे पहले वह राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय एवं अंतिम चरण के लिए शनिवार को हो रहे मतदान के तहत शाम 5 बजे तक 54.06 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हुआ, जहां 2.35 करोड़ मतदाता, 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला करने की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।
शाम 5 बजे तक जे थे जिलावार आंकड़े
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक पश्चिमी चंपारण की विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 52.08 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 55.31 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 52.27 प्रतिशत, मधुबनी में 54.84 प्रतिशत, सुपौल में 57.90 प्रतिशत और अररिया में 50.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी प्रकार से किशनगंज जिले में स्थित विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 59.99 प्रतिशत, पूर्णिया में 55.50 प्रतिशत, कटिहार में 52.22 प्रतिशत, मधेपुरा में 54.03 प्रतिशत, सहरसा में 55.73 प्रतिशत, दरभंगा में 53.44 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 54.54 प्रतिशत, वैशाली में 49.97 प्रतिशत और समस्तीपुर में 52.76 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।