सिंधिया के गढ़ में सेंध लेकिन शिवराज की बच जाएगी सत्ता!
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजे भी 10 नवंबर को आएंगे. नतीजों से पहले सूबे के वोटर्स के दिलो-दिमाग में क्या कुछ चला इसका अनुमान आपको हमारे एग्जिट पोल में पता चल जाएगा. कांग्रेस (INC) को छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बड़ा कदम उठाने के बाद हुए उप चुनाव कई मायने में खास रहे. कोरोना काल के दौरान देश के दिल में हुए उप चुनावों में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
India Today-Axis My India
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी ने बाजी मारी है. यहां बीजेपी के खाते में 16-18 सीटें और कांग्रेस के खाते में 10-12 सीटें जा सकती हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान राज्य में अपनी सरकार बचाते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी को 46 % वोट तो कांग्रेस को 43 % वोट मिलने का अनुमान है. शिवराज सिंह चौहान अपनी सरकार को बचाते तो दिख रहे हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ सेंध मारते नजर आए.
Bhaskar Exit Poll
भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश उपचुनाव में 14 से 16 सीटें भाजपा को वहीं कांग्रेस को 10 से 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. दरअसल यहां 69.93 % वोटिंग हुई जो 2018 विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर हुई औसत वोटिंग की तुलना में 3 % कम है. इस एक्जिट पोल के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में बराबरी का मुकाबला नजर आ रहा है. यहां 9 सीटों में भाजपा-कांग्रेस को 4 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं तो मालवा में भाजपा मजबूत स्थिति के साथ आगे दिख रही है.
फिलहाल ये स्थिति
सदन में भाजपा के 107 विधायक हैं और भाजपा को बहुमत के आंकड़े 115 तक पहुंचने के लिये आठ सीटें और चाहिये. 25 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की संख्या घटकर 87 रह गयी थी. यानी देश के दिल में सरकार बचाने के लिए बीजेपी को सिर्फ 8 सीटों की आवश्यकता है. क्योंकि बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए कांग्रेस को 28 सीटों पर जीत की जरूरत होगी.