दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज, 24 घंटे में मिले 7745 नए पॉजिटिव केस
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7,745 नए कोरोना मामले सामने आए और एक दिन में यह सबसे ज्यादा दर्ज पॉजिटिव केस की संख्या है.
इससे पहले 6 नवंबर को यहां 7,178 नए मामले सामने आए थे. यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 7000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 6 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.
राजधानी में फिलहाल रिकवरी रेट 88.86 फीसदी और एक्टिव मरीज़ों की दर 9.54 फीसदी है जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.59 फीसदी है. पिछले 24 घंटे के हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 15.26 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 50,754 टेस्ट हुए जिन्हें मिलाकर अब तक हुए कुल 50,99,774 टेस्ट हो चुके हैं.
देश में अब तक का आंकड़ा
भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में COVID-19 के 45,674 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि शनिवार को नए मामलों की संख्या 50,356 थी. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 559 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. अब तक कुल 1,26,121 लोग जान गंवा चुके हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49,082 रही. अब तक 78,68,968 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं देश में फिलहाल 5,12,665 केस एक्टिव हैं.