बिहार: 23 नवंबर से नई विधानसभा का पहला सत्र होगा शुरू! मनोनीत होंगे प्रोटेम स्पीकर
जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को बिहार (Bihar) के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ भाजपा कोटे से सात, जदयू कोटे से पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली. नीतीश सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर को होगा. सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जाएगा, जो नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. नए विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा.
गौरतलब है कि राजभवन परिसर में आयोजित एक समारोह में दोपहर बाद 4.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में भाजपा के सात, जदयू के पांच, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के एक-एक मंत्री शामिल हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में जे पी नड्डा-अंमित शाह भी शामिल
राजभवन परिसर के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अंमित शाह भी शामिल थे. इस समारोह में राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यंमत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. बिहार चुनाव में सबसे अधिक सीटों पर विजय हासिल करने वाली पार्टी राजद ने इस समारोह का बहिष्कार किया था.
तेजस्वी ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साधा. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ‘मनोनीत’ मुख्यमंत्री बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
“मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं”
तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा और राजग के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगें.