बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता’, RJD ने जारी किया वीडियो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया है. मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है. विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान गाते देखा जा सकता है. झंडात्तोलन करते डॉ. मेवालाल चौधरी राष्ट्रगान में गलत उच्चारण कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो सही है या गलत, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है लेकिन आरजेडी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इसे जारी करने के साथ ही नया विवाद सामने आ गया है. आरजेडी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता.’
वीडियो के जरिये आरजेडी ने पूछा है कि नीतीश कुमार ने अपनी अंतरात्मा कहां डुबा दी है. एक अन्य ट्वीट में आरजेडी ने लिखा, ‘भ्रष्टाचार के आरोपी और @NitishKumar के नवरत्न नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर उनकी पत्नी की संदेहास्पद मौत का भी आरोप है. जब मीडिया ने सवाल किया तो उनका पीए धमकाने लगा. एनडीए की गुंडागर्दी चालू है, महाजंगलराज के दिल्ली वाले महाराजा मौन हैं.’
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी मेवालाल चौधरी के बहाने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू यादव ने एक ट्वीट में लिखा, तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था, वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया. विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.
मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद आरजेडी के हमले लगातार जारी हैं. आरजेडी ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू विधायक को सुशील मोदी खोज रहे थे उसे भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार ने मंत्री पद से नवाज़ा. यही है 60 घोटालों के संरक्षणकर्ता नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र. यह आदमी कुर्सी के लिए किसी भी निम्नतम स्तर तक गिर सकता है.’ बता दें, तारापुर विधानसभा सीट से विधायक मेवालाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिममेदारी सौंपी गई है. कभी पार्टी से निष्कासित किए गए नियुक्ति घोटाले में आरोपित मेवालाल चौधरी को कैबिनेट में जगह देकर नीतीश कुमार फंस गए हैं और विपक्ष उन पर लगातार निशाना साध रहा है.