AQI 400 के पार पहुंचा, फिर खतरनाक स्तर पर दिल्ली की हवा – कल सुबह बारिश के आसार

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा की गुणवत्ता (Air Quality) का गिरता स्तर बेहद ही चिंताजनक है. बुधवार को भी दिल्ली की हवा बेहद ही खराब स्थिति में है, शहर के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार बुधवार को शहर की वायु गुणवत्ता की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, सुबह 6 बजे तक शहर का AQI स्तर 401 था.

मौसम विभाग की मानें तो 26 नवंबर को सुबह हल्की बारिश के आसार हैं. इससे प्रदूषण कुछ हद तक कम हो सकता है. हालांकि, फिर भी हवा का स्तर बेहद खराब बना रहेगा.

मंगलवार शाम सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके अनुसार मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 379 पर था , जो की वायु का खराब जोन है. वहीं सोमवार को AQI लेवल 302 था. इसी के साथ ठंड भी बढ़ रही है. बुधवार को सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung observatory) में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से लगभग चार डिग्री कम है.

पड़ोसी राज्यों में जलाइ गई पराली है हवा के गंभीर स्तर की जिम्मेदार

विशेषज्ञों और सरकारी आंकड़ों की मानें तो दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मौजूदा गिरावट का कारण काफी हद तक पड़ोसी राज्यों में फसल के ठूंठ को जलाने यानी पराली जलाने से हुई है. इसके अलावा स्थानीय प्रदूषण स्रोतों (जैसे सड़क और निर्माण धूल, वाहनों के उत्सर्जन और कचरा जलाने) के फैलाव के कारण भी हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है. साथ ही दिवाली पर फूटे पटाखे भी शहर की हवा को गंभीर स्तर पर लाने के जिम्मेदार रहे हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *