Mann Ki Baat : पीएम मोदी आज देश से करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। यह मन की बात (Mann Ki Baat) का 71वां संस्करण है। देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री लोगों को जागरुक बनाने के लिए अपनी मन की बात कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। रविवार (30 नवंबर) को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए ट्वीट कर लोगों से NaMo ऐप और MyGov जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए सुझाव मांगे थे।

 कार्यक्रम से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी किसानों को लेकर कुछ बात कह सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन पर भी देशवासियों को अपडेट दे सकते हैं। पीएम मोदी मन की बात में देशवासियों को कोरोना वैक्सीन पर कोई जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना बंद कर दिया है ऐसे में वो देशवासियों से अपील कर सकते हैं कि जब तक वैक्सीन आ नहीं जाती और लग नहीं जाती तब तक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *