बंगाल: BJP अध्यक्ष नड्डा की सुरक्षा में चूक, काफिले पर हमला- कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी से तोड़फोड़

डायमंड हार्बर जाते समय शिराकोल में टीएमसी समर्थकों ने नड्डा की गाड़ी रोकने की कोशिश की. उनकी गाड़ी के सामने विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) डायमंड हार्बर जाते समय शिराकोल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शनाकरियों के हमले में एक बीजेपी कार्यकर्ता का सिर फूट गया. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे पहले डॉयमंड हार्बर जाते समय शिराकोल में टीएमसी समर्थकों ने नड्डा की गाड़ी रोकने की कोशिश की. उनकी गाड़ी के सामने विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया.

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कोलकाता दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला भी थमा नहीं है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जेपी नड्डा की सुरक्षा चूक हुई है. कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जेड प्लस की सुरक्षा के बावजूद उन्हें एस्कॉर्ट कार नहीं दी गई और न ही पॉयलट कार ही मुहैया कराई गई.

सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र

सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और राज्य प्रशासन को मामले की जानकारी दी है. बता दें कि कल जेपी नड्डा के हेस्टिंग्स में कार्यालय के उद्घाटन और कालीघाट मंदिर के दौरे के दौरान कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया गया था

दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें (तृणमूल कांग्रेस) लगता है कि डायमंड हार्बर उनका आखिरी किला है. उन्हें (टीएमसी) लगता है,अगर बीजेपी वहां प्रवेश करेगी तो सरकार गिर जाएगी. यही कारण है कि वे बदमाशों को कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए इकट्ठा कर रहे हैं. दूसरी ओर, बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल में जंगल राज है. राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है.

दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा में चूक के मामले में जांच का आदेश दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मसले पर संज्ञान लिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज बंगाल दौरा दूसरा दिन है.

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के चुनावी क्षेत्र डायमंड हार्बर में जेपी नड्डा सभा को संबोधित करेंगे. वहीं. मछुआरों के संगठन से भी नड्डा मुलाकात करेंगे. कल कोलकाता पहुंचने पर नड्डा ने ममता सरकार को उखाड़ फेंकने और 200 सीटें जीतने का दावा किया था. उन्होने कहा था कि 2021 में बीजेपी की सरकार बनेगी और जनता बंगाल सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *