इंदौर की ड्रग वाली आंटी के तार नाइजीरिया तक से जुड़े

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पकड़ी गई ड्रग वाली आंटी के तार दिल्ली, मुंबई, गोवा से लेकर नाइजीरिया तक जुड़े हुए हैं. यह आंटी इंदौर के प्रमुख स्थानों पर ड्रग की आपूर्ति करती थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को राज्य में नशा विरोधी अभियान चलाए जाने को लेकर प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने इंदौर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर की कथित ड्रग वाली आंटी के तार दिल्ली, गोवा, मुंबई तथा नाइजीरिया से भी जुड़े हुए हैं.

देश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार की तरफ से आने वाले 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नशा विरोधी विशेष अभियान चलाया जाना है, इसको लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि इस संबंध में प्रदेश में सघन अभियान चला कर नशीली वस्तुओं का कारोबार करने वालों को कड़ी सजा दी जाए.

NCB ने राज्य के 15 जिलों को भिजवाई सूची

भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रदेश के 15 जिलों की सूची भिजवाई है, जहां नशीली वस्तुओं का कारोबार अधिक पाया गया है. इनमें इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, दतिया रीवा शामिल है. इसके अलावा विदिशा, पिपरिया, आगर-मालवा क्षेत्र भी संवेदनशील है. इन सभी क्षेत्रों में अधिक मामले सामने आए हैं.राज्य के कुछ स्थानों पर जिम, पब, क्लब, कॉलेजों की कैंटीन, स्कूलों के आसपास ड्रग्स एवं नशीले पदार्थो की सप्लाई की कोशिश के मामले सामने आए हैं.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “केमिकल अत्यंत खतरनाक होते हैं. इंदौर में जहां केमिकल ड्रग सप्लाई का बड़ा मामला सामने आया है, वहीं भोपाल, विदिशा, भिंड, उज्जैन, रतलाम में स्मैक सप्लाई के मामले सामने आए हैं. जनता को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया जाना चाहिए.”कुछ स्थानों पर जिम, पब, क्लब, कॉलेजों की कैंटीन, स्कूलों के आसपास ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों की सप्लाई की कोशिश के मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस संबंध में सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *