bhind .फोन कर बोला तुम्हारे घर आ रहे हैं, क्या कर लोगे… फिर कट्टे से की फायरिंग
शहर के सरस्वती नगर इलाके में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आमने सामने हो गए। इस विवाद में एक पक्ष ने कट्टे से जहां ताबड़तोड़ फायर कर मोहल्ले में दहशत फैला दी। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एक आरोपी को पकड़ लिया है। वहीं क्राॅस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
ऊमरी निवासी श्यामू (18) पुत्र राजेश सिंह यादव और सरस्वती नगर निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र सोनवीर सिंह यादव के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते राघवेंद्र सिंह को फोन पर श्यामू राजावत को चैलेंज दिया कि हम तुम्हारे घर के बाहर आ रहे हैं देखते हैं क्या करते हो। इसके बाद राघवेंद्र सिंह अपने दोस्तों के साथ दोपहर करीब 12 बजे उनके घर के बाहर आ गए।
वे जैसे ही बाहर आए तो उन्होंने कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे की मारपीट कर दी। तभी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से भागने लगे। हालांकि पुलिस ने श्यामू सिंह यादव को पकड़ लिया, जिसका दूसरे पक्ष के लिए लोगों ने हमला कर सिर में चोटें पहुंचाई।
पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्ज
पुलिस ने श्यामू सिंह की फरियाद पर राघवेंद्र सिंह निवासी सरस्वती नगर, संगम सिंह यादव निवासी 17 बटालियन, सुमित सिंह भदौरिया निवासी भदावर कॉलोनी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है।
वहीं राघवेंद्र सिंह पुत्र सोनवीर सिंह की फरियाद पर श्यामू सिंह यादव निवासी ऊमरी, रोहित सिंह निवासी कुशवाह कॉलोनी, गोलू यादव निवासी अकोड़ा और राम भदौरिया निवासी भदावर कॉलोनी के विरुद्ध हवाई फायर कर दहशत फैलाने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में क्रास केस दर्ज किया है।