मध्य प्रदेश: मंत्री के बंगले पर चली JCB तो कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- ये आंतरिक संघर्ष और गुटबाजी का नतीजा
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित घर पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई. उनके घर के बाहर पेड़ों की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार को ढहा दिया गया.
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित घर पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई. उनके घर के बाहर पेड़ों की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार को ढहा दिया गया. इस पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए इसे बीजेपी के भीतर चल रहे संघर्ष का नतीजा बताया है.
शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा से विधायक हैं और उनका आवास गढ़ाकोटा में है. उनके घर के बाहर चार-चार फुट की क्यारी बनाई गई थी, जिनमें पेड़-पौधे लगे थे और पेड़ों की सुरक्षा के लिए दीवार बनाने के साथ जाली लगाई गई थी जिसे मंगलवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया.
नगर पालिका की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश के पीडबल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित निजी बंगले के बाहर पौधों और फूलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई अस्थायी जालियों को जेसीबी चलाकर हटाने की कार्रवाई के पीछे बीजेपी का आंतरिक संघर्ष और गुटबाजी है. साथ ही कहा कि कार्रवाई का तरीका बेहद गलत है और ये मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में एक तरफ आयातित और बिकाऊ लोगों का सम्मान हो रहा तो वहीं दूसरी तरफ निष्ठावान और टिकाऊ लोगों का अपमान किया जा रहा है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री मामले में संज्ञान लें और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें