UP: बांदा जिले में सड़क बनाने को लेकर खूनी संघर्ष, ठेकेदार की गोली लगने से मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक पक्ष ने जबरन निजी भूमि पर आरसीसी रोड बनवाने की कोशिश की, जिसका विरोध भूमिधर लोगों ने किया. विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई. 2 घंटे लगातार फायरिंग हुई, जिसमें सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्षा के सहयोगी भाजपाई अजीत सिंह को गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, बांदा विधानसभा के खुरहंड ग्राम में यह आरसीसी रोड का निर्माण चल रहा था. अचानक इसमें खूनी संघर्ष और भीषण गोलीकांड सामने आ गया. विधायक प्रकाश दुबे के ठेकेदार को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर चारों तरफ से घेराबंदी की तब तक हत्यारे वहां से फरार हो गए थे. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा करके मेडिकल कॉलेज भेजा गया और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लगभग आधा दर्जन लोगों को कानपुर रेफर किया गया.
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया, ‘थाना नारायणी क्षेत्र के ग्राम खुरहंड की यह घटना है, जिसमें गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में अजीत सिंह की गोली लगी और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि गांव में जिला पंचायत की एक सीसी रोड बन रही थी. उस सीसी रोड को लेकर अनूप सिंह और उनके लड़के कह रहे थे कि उनके जमीन पर रोड बनाई जा रही है. इसी आधार पर वह काम रुकवा रहे थे.’
उन्होंने कहा, ‘अजीत सिंह सीसी रोड को बनवाना चाहते थे. इसी बीच दोनों पक्ष सुबह आमने-सामने आ गए. घटना में विकास सिंह गंभीर से घायल हुए हैं. वहीं अजीत सिंह की गोली लगने पर मौत हुई है इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. पोर्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा.’