क्या सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने के लिए देना होगा PAN और Aadhaar?

इस खबर का लिंक और स्क्रिनशॉट जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इस खबर को गलत बता रहे हैं तो कुछ इसे सही करार दे रहे हैं। लोगों के बीच फैले भम्र के बीच सरकार ने खबरों को सत्यापित करने वाले अपने ट्विटर हैंडल PIB Fact Check के जरिए इस खबर को फर्जी बताया है।

नई दिल्ली. कल शाम से सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है कि अब चाहे थोड़ी मात्रा में सोना-चांदी खरीदना हो या ज्यादा, खरीदारों को अब KYC के लिए अपना PAN और आधार दिखाना अनिवार्य होगा। खबर में ये कहा जा रहा है कि अगर अब आप ज्वैलरी खरीदने जाएं तो साथ में अपना पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं क्योंकि दुकानदार द्वारा इसकी मांग की जाएगी। खबर में यह भी कहा गया है कि सरकार आने वाली 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में नगद के जरिए ज्वैलरी खरीदने पर KYC को जरूरी बना सकती है।

PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा, “दावा: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि किसी भी रकम की सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदनी है तो पैन/आधार कार्ड आधारित #KYC कराना जरूरी होगा। #PIBFactCheck:- यह दावा भ्रामक है। अधिसूचना के अनुसार केवल 10 लाख से ऊपर की रकम की ज्वेलरी पर ही केवाईसी कराना जरूरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *