Trump Impeachment Updates: ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव निचले सदन में पारित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ महाभियोग (Impeachment) प्रस्ताव अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स (House of Representatives) में पारित हो गया है. प्रस्ताव को सदन में 197 के मुकाबले 232 वोटों से पारित किया गया है. इसके बाद सदन के ऊपरी सदन यानी सीनेट में उन आरोपों का ट्रायल किया जाएगा. पिछले हफ्ते कैपिटल बिल्डिंग में हुए हमले को लेकर ट्रंप की भूमिका पर निचले सदन में उन पर महाभियोग के लिए वोटिंग हुई. इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी.

राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर बहस के दौरान अमेरिकी सदन के अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा, “हम जानते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस विद्रोह, हमारे देश के खिलाफ इस सशस्त्र विद्रोह को उकसाया. उन्हें जाना चाहिए, वह राष्ट्र के लिए एक स्पष्ट रूप से खतरा हैं जिसे हम सभी प्यार करते हैं.”

‘राष्ट्र ने जो हम पर विश्वास जताया है उसका सम्मान करें’

उन्होंने कहा, “मैं आपके सामने संविधान के एक अधिकारी के तौर पर, एक पत्नी, एक मां, एक दादी मां और एक बेटी के तौर पर खड़ी हूं, जिसके पिता ने इस सदन की गर्व से सेवा की है. मेरे अमेरिकी साथियों, हम इतिहास से बच नहीं सकते. इसलिए आइए हम अपनी ड्यूटी को पूरा करें और इस राष्ट्र ने जो हम पर विश्वास जताया है उसका सम्मान करें.”

महाभियोग की प्रक्रिया के बीच, राजधानी वाशिंगटन डीसी में 20,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती की जा रही है. 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि देश भर में एक बार फिर से हिंसा और अराजकता पैदा करने की कोशिश की जा सकती है.

ट्रंप ने समर्थकों से की हिंसा न करने की अपील

बहस के बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में लोगों से अपील की कि देश में अब कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए. कोई भी कानून तोड़ने वाला काम नहीं होना चाहिए. यह वह नहीं है जिसका मैं सपोर्ट करता हूं. न तो इसके लिए अमेरिका खड़ा रहता है. मैं सभी अमेरिकियों से अपील करता हूं कि वे तनाव कम करने और माहौल शांत करने में मदद करें.

डेमोक्रेट्स पर दोहरे मापदंड रखने का आरोप’

वहीं, ओहायो के सांसद जिम जॉर्डन को ट्रंप का वफादार माना जाता है. उन्होंने डेमोक्रेट्स पर दोहरे मापदंड रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “रिपब्लिकन जब हर हिंसा की निंदा करते हैं, पिछले साल हुई हिंसा की, पिछले हफ्ते हुई हिंसा की लेकिन किसी भी तरह हम ही गलत हैं. डेमोक्रेट अमेरिका के राष्ट्रपति की जांच कर सकते हैं लेकिन उस चुनाव की जांच नहीं करेंगे जिसे लेकर आठ करोड़ अमेरिकी, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स को संदेह है.”

मालूम हो कि डेमोक्रेटिक सांसदों के पास ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में पर्याप्त मत है, लेकिन सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं के पास 50 के मुकाबले 51 का मामूली अंतर से बहुमत है. सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए दो तिहाई सदस्यों के मतों की आवश्यकता होती है.

ट्रंप पर ‘राजद्रोह के लिए उकसाने’ का आरोप

सांसदों जैमी रस्किन, डेविड सिसिलिने और टेड लियू ने महाभियोग का प्रस्ताव तैयार किया है. इसे सोमवार को पेश किया गया था. इस महाभियोग प्रस्ताव में राष्ट्रपति पर अपने कदमों के जरिए छह जनवरी को ‘‘राजद्रोह के लिए उकसाने’’ का आरोप लगाया गया है.

महाभियोग प्रस्ताव में कहा गया है कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग (संसद परिसर) की घेराबंदी के लिए तब उकसाया, जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज के मतों की गिनती चल रही थी और लोगों के धावा बोलने की वजह से यह प्रक्रिया बाधित हुई. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *