मध्य प्रदेश: बाहर जाने वाले युवाओं को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा के लिए शिवराज सरकार का फैसला

मुख्यमंत्री ऑफिस ने कहा, “रजिस्ट्रेशन होने के बाद हमें पता रहेगा कि राज्य से काम करने वाले लड़के/लड़कियां किसके माध्यम से राज्य के बाहर जा रहे हैं और जिस काम के लिए उन्हे ले जाया जा रहा है क्या वह सही है या नहीं.”

मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि हम एक ऐसा सिस्टम बनाने जा रहे हैं जो हमारे युवाओं को मध्य प्रदेश के बाहर भी सुरक्षा प्रदान करेगा. सरकार के मुताबिक अब जो भी युवा प्रदेश से बाहर जाएगा, चाहे मजदूरी करने या फिर कोई काम करने उसे पहले अपने जिले में एक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस रजिस्ट्रेशन में उसे सारी जानकारी भरनी होगी की वह कहां जा रहा है, किस काम से जा रहा है, किस व्यक्ति या संस्था के साथ काम करने जा रहा है. सब कुछ उसे इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना होगा.

सरकार का कहना है कि हम यह सिस्टम अपने नागरिकों को ट्रैक करने या उन पर नजर रखने के लिए नहीं बना रहें. बल्कि इसलिए बना रहे हैं कि अगर किसी दूसरे प्रदेश में हमारे राज्य के नागरिक को कोई दिक्कत हो तो हम उन्हें तुरंत मदद पहुंचा सके. इस सुविधा से मध्य प्रदेश के सभी लड़के लड़कियों को राज्य के बाहर किसी भी दिक्कत में तुरंत मदद मिल सकेगी.

मुख्यमंत्री ऑफिस ने कहा, “रजिस्ट्रेशन होने के बाद हमें पता रहेगा कि राज्य से काम करने वाले लड़के लड़कियां किसके माध्यम से राज्य के बाहर जा रहे हैं और जिस काम के लिए उन्हे ले जाया जा रहा है क्या वह सही है या नहीं. साथ ही वह युवा जब कभी भी परेशानी में होंगे तो हम उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे.”

सीएमओ ने कहा, “अगर राज्य से बाहर जा कर कोई लापता हो जाता है तो घर वालों की शिकायत पर हम तुरंत कार्यवाही शुरू कर देंगे और इस रजिस्ट्रेशन में दी गई जानकारी से हम अपने बेटे/बेटियों को जल्द से जल्द तलाश पाएंगे और उन्हे सुरक्षित घर वापस ला पाएंगे.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “अब हमारे राज्य की बेटियां गायब नही होंगी”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘सम्मान’ महिलाओं की सुरक्षा कार्यक्रम में सोमवार को सभी पुलिस वालों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ध्यान से सुन लीजिए, अब हमारे राज्य की कोई भी बेटी या बेटा लापता नहीं होगा. हम एक सिस्टम बना रहे हैं जहां प्रदेश से बाहर जाने वाले हर युवा को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. चाहे वह काम के सिलसिले में जा रहा हो या फिर मजदूरी करने, उसे रजिस्ट्रेशन करा के ही जाना होगा. इससे होगा यह कि अगर कोई बेटी/बेटा राज्य से बाहर जाकर लापता हो जाता है तो हम उसको तुरंत ढूंढ कर सुरक्षित घर ला सकेंगे. अब हमारे राज्य की कोई भी बेटी दूसरे राज्य में जाकर गायब नहीं होगी. राज्य से बाहर जाने वाले सभी लोगों को एक नंबर दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल वह कभी भी किसी भी मुसीबत में पड़ने पर कॉल कर के कर सकेंगी और हम उन तक हर संभव मदद पहुंचाएंगे. हम सभी को संकल्प लेना होगा की आज के बाद हमारी बेटियां कभी भी गायब नहीं होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *