मध्य प्रदेश : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 24, CM की बनाई टीम पहुंची मुरैना

सोमवार की रात को मुरैना जिले (Morena) के दो गांव में जहरीली शराब (Poisonous alcohol) पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक रुका नहीं. इस शराब को पीने से अबतक 24 लोगों की जान जा चुकी है और कई अब भी बीमार हैं.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में जहरीली शराब के सेवन के मामले में मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. खबर है कि अब इस मामले में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है, जबकि कई लोग अब भी बीमार हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की बनाई गई कमेटी मुरैना पहुंच गई है और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से बात की गई है.

मुरैना (Morena) में कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से हुई मौतों के मामले में सरकार का रवैया सख्त है. मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और इस बैठक में उन्होंने मुरैना की घटना पर नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुरैना के कलेक्टर और एसपी (SP) को हटाने के निर्देश दिए हैं.

घटना की जांच के लिए जांच टीम का गठन

वहीं, मुख्यमंत्री चौहान ने घटना की जांच के लिए एक जांच टीम का गठन किया है, जिसमें ACS होम समेत दो ADG स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. यह टीम मुरैना जाकर पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि मौतें ज्यादा शराब पीने से हुई या शराब जहरीली थी.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को जिले के दो गांव में शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक रुका नहीं. इस शराब को पीने से अबतक 24 लोगों की जान जा चुकी है और कई अब भी बीमार हैं, जिनका मुरैना और ग्वालियर के अस्पताल में इलाज जारी है.

कांग्रेस ने राज्य सरकार पर खड़े किए सवाल

इस घटना के विरोध में मृतकों के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपना गुस्सा जाहिर किया. वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा, “शराब माफियाओं का कहर जारी, उज्जैन में 16 जानें लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफियाओं ने कई लोगों की जानें ले लीं. शिवराज जी, शराब माफिया आखिर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे? सरकार बीमार लोगों का उचित इलाज करवाए और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद दे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *