आंदोलन वापस लेने के बाद किसानों ने चिल्ला बॉर्डर से हटाए अपने टेंट, पुलिस ने रास्ता खाली कराया

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी दुखी हैं और उनकी यूनियन ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है.

गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा के बाद नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाली मार्ग चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) पर किसानों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है. चिल्ला बॉर्डर पर लगे पुलिस बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. बॉर्डर पर प्रदर्शन कर किसान भी अपने टेंट को समेट रहे हैं. करीब 60 दिनों तक बॉर्डर पर प्रदर्शन के बाद चिल्ला बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ बैठे किसान वापस लौट रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन (भानु) से जुड़े किसान नोएडा-दिल्ली मार्ग की चिल्ला बॉर्डर पर पिछले साल 1 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे थे. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बुधवार को बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी दुखी हैं और उनकी यूनियन ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है.

वहीं इस पर नोएड के एडीसीपी, रणविजय सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने चिल्ला बॉर्डर से अपना कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, “जो ट्रैफिक यहां किसानों के प्रदर्शन के कारण बाधित हो रखा था, अब हम उसे सुचारू रूप से चलाने का प्रयास कर रहे हैं.”

ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के एक दिन बाद, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन से दो किसान संगठन बुधवार को अलग हो गए. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के साथ वीएम सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन भी किसान आंदोलन से अलग हो गया.

कई जगहों पर हुई थी हिंसा

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को तय समय से पहले ही रैली शुरू कर दी और मध्य दिल्ली के आईटीओ पहुंच गए और लुटियन दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश करने लगे थे. किसानों के कुछ समूह लाल किला परिसर में भी घुस गए, जहां कुछ लोग किले की प्राचीर पर चढ़कर अपना झंडा फहराने लगे थे. दिल्ली में घुसने के बाद किसान समूहों की कई जगहों पर पुलिस के साथ झड़प हुई थी. कई जगहों पर प्रदर्शनकारी बैरिकेड भी तोड़ते नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *