राजस्थान: जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में वसुंधरा राजे, भरतपुर के आदि बद्री मंदिर से निकालेंगी यात्रा

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) अपने जन्मदिन पर राजस्थान के भरतपुर में रोड शो (road show) करने की तैयारी में हैं. इसमें भारी संख्या में उनके समर्थकों के शामिल होने की संभावना है.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara raje) राज्य में अपनी ताकत दिखाने के लिए 8 मार्च को अपने जन्मदिन पर यात्रा निकालेंगी. ये यात्रा भरतपुर के आदि बद्री मंदिर से शुरू होगी. पूर्व विधायकों और सांसदों सहित राजे समर्थक कड़ी मेहनत से इस रोड शो को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री युनुस खान पिछले कुछ दिनों से इसकी तैयारियों में जुटे थे. पूर्व विधायकों और सांसदों सहित राजे समर्थक कड़ी मेहनत से इस शो को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि एक या दो चेहरे हैं जो बीजेपी की वर्तमान कार्यसमिति में भी रहे हैं और अभी भी पूर्व सीएम के समर्थन में हैं. भव्य आयोजन की कार्ययोजना में एक हजार से ज्यादा कार के साथ एक काफिला शामिल होने की बात कही जा रही है. जोकि एक भव्य रोड शो की तरह होगा. भरतपुर वसुंधरा राजे के क्षेत्र धौलपुर के पास होने के कारण कई लोग इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. इस शो के जरिए वह एक मजबूत राजनीतिक संदेश देंगी.

राजे ने बनाई है पार्टी कार्यालय से दूरी

राजे ने बीजेपी में एक नए प्रदेश नेतृत्व की नियुक्ति के बाद से पार्टी कार्यालय और इसकी गतिविधियों से खुद को दूर कर लिया है. हालांकि, उनके अनुयायी उन पर इसका मुकाबला करने के लिए आक्रामक राजनीति करने का दबाव बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वह चुप बैठती हैं तो वे अगले चुनाव में अपनी उपस्थिति खो देंगे. वसुंधरा राजे ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके बीच राजस्थान की राजनीति के बारे में चर्चा हुई थी. उन्होंने कथित तौर पर राज्य से संबंधित मामलों में पार्टी के प्रमुख निर्णय लेने में अलग-थलग रखे जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. साथ ही, वह इस बात से नाखुश थीं कि पार्टी में उनके वफादारों को अच्छे पद नहीं दिए जा रहे थे. उनके बेटे को कैबिनेट पोर्टफोलियो नहीं दिए जाने का मुद्दा भी चर्चा का विषय था.

खूब चर्चाओं में है ‘वसुंधरा राजे टीम 2023’

इससे पहले, उनके समर्थकों ने दिसंबर 2020 में एक एकल इकाई ‘टीम वसुंधरा राजे’ के 25 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर भगवा पार्टी को हैरान कर दिया था और इस सूची को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वहीं, सोशल मीडिया पर समूह ‘वसुंधरा राजे टीम 2023’ को लेकर काफी चर्चा है. जहां उन्हें अगले सीएम चेहरे के रूप में पेश किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *