BJP विधायक प्रतापलाल पर रेप का केस दर्ज, महिला का आरोप- शादी का वादा कर 3 साल किया यौन शोषण

महिला (Women) ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी विधायक (MLA) के साथ मुलाकात करीब 3 साल पहले उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी.

मध्य प्रदेश (MP) की एक महिला ने राजस्थान के गोगुंदा से बीजेपी विधायक (BJP MLA)  पर रेप का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि विधायक प्रताप लाल गमेती ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली है. महिला (Women) ने उदयपुर के आईजी को इस मामले में लिखित में शिकायत दी है. महिला की शिकायत के बाद सुखेर थाने में विधायक प्रतापलाल के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई. विधायक पर रेप का आरोप लगने की वजह से इस मामले की जांच अब सीबीसीआईडी करेगी.

महिला ने पुलिस (Police) को दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी विधायक (MLA) के साथ मुलाकात करीब 3 साल पहले उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. कुछ समय के बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई. महिला ने ये भी कहा है कि विधायक प्रतापलाल ने शादी का वादा कर उसका कई बार यौन शोषण किया. महिला का आरोप (Accuse)  है कि अब विधायक अपने शादी के वादे से मुकर रहे हैं.

विधायक के खिलाफ केस दर्ज

वहीं उदयपुर के एसपी राजीव पचार ने बताया कि महिला ने गुरुवार को विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. उसी आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला पहले से शादीशुदा है और नीमच में रहती है. मामला दर्ज होने के बाद से विधायक का फोन बंद है. उनके करीबियों का कहना है कि विधानसभा की कार्यवाही की तैयारियों के सिललिसे में वह जायपुर गए हैं.

शादी के वादे से मुकरने का आरोप

बीजेपी विधायक प्रतापलाल गोगपंदा को वसुंधरा राजे गुट का माना जाता है. उन्होंने इस सीट से दूसरी बार चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने लगातार दूसरी बार कांग्रेस के कद्दावर नेता मांगीलाल गरासिया को चुनाव में मात दी थी. विधायक पर अब रेप का केस दर्ज किया गया है. महिला का कहना है कि विधायक ने पहले उससे शादी का वादा किया लेकिन अब अपने वादे से वह मुकर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *