Rajasthan: बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने की दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, चार लोगों को मौत के घाट उतारा
राजस्थान के चूरू जिले में बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग की है. इस वारदात में 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान के चूरू जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए तीन लोगों की हत्या कर दी और फरार हो गए. वहीं भागते वक्त पीछे रह गए अपने साथी पर भी बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई. घटना के सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, ढाणी मोजी गांव में शुक्रवार को दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने प्रदीप जेतपुरा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें प्रदीप जेतपुरा और उसके पास में खड़े दोनों व्यक्तियों के भी गोली लगी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
गांव के लोगों में आक्रोश
घटना के बाद आरोपियों ने अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. वहीं वारदात के बाद आरोपी फरार होने लगे तो बदमाशों का एक साथी पीछे रह गया, जिसके बाद बदमाशों ने अपने साथी की भी गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौतघटना की सूचना पुलिस को मिलने पर सादुलपुर हमीरवास सिदमुख सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा रखी है. घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है. वहीं गांव के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
पुलिस पर उठे सवाल
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में ले लिया है और मोर्चरी में रखवाया है. जिले की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन बदमाश उसकी गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं. जिले में हुई इतनी बड़ी वारदात से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं और उनपर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है.