लखनऊ: छह साल की सितारा की भी मौत, 6 बच्चों को आग लगाकर पिता ने की थी खुदकुशी

गुलफाम ने जमीन के विवाद के बाद खुद को आग लगाने से पहले छह बच्चों सहित अपने परिवार को आग के हवाले कर दिया था. घटना के दैरान परिवार को बचाने की कोशिश में एक पुलिस भी आग के चपेट में आ गए थें. जिनका इलाज भी उसी अस्पताल में चल रहा है.

दो सप्ताह पहले पिता द्वारा आग के हवाले कर दी गई डेढ़ साल की सितारा की लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 11 फरवरी को मौत हो गई. इससे पहले इसी अस्पताल में सितारा की दो बहनों ने (पांच साल की चांद तारा और सात साल की मोईना) आग से बुरी तरह से झुलस जाने के कारण जान गवां चुकी है.

गौरतलब है कि बच्चों के पिता गुलफाम ने कब्रिस्तान की जमीन के विवाद के बाद मुसानगर बांगर इलाके में एक निमार्णाधीन इमारत में 28 जनवरी को खुद को आग लगाने से पहले छह बच्चों सहित अपने परिवार को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने कहा कि गुलफाम ने एक शख्स विजय सोनी (Vijay Soni) पर कब्रिस्तान की जमीन का एक बड़ा हिस्सा हड़पने और अवैध रूप से उस पर एक ढांचा खड़ा करने का आरोप लगाया था.

बचाने वाले भी आग की चपेट में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम (Ghanshyam) ने कहा कि जहां परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है, वहीं बुरी तरह से जले होने के कारण सितारा, चांद तारा और मोईना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घटना के दैरान परिवार को बचाने की कोशिश में एक पुलिस भी आग के चपेट में आ गए थें. जिनका इलाज भी उसी अस्पताल में चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *